गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर 2023 को है
गणेश जी को प्रसन करने के उपाय
सुबह उठते हुए गणेश जी के 12 नाम जपते हुए उठे।
गणेश जी को नहाने के बाद 5 ध्रुवा जरूर चढ़ाए ये उनके प्रिय है |
गणेश जी को रोज 2 शमी के पत्ते चढ़ाए इससे गणेश जी और शनि देव दोनों प्रसन होते है।
गणेश जो को सिंदूर की लालिमा प्रिय है उन्हें शुद्ध देसी घी में सिन्दूर मिलाकर तिलक करे।
गणेश जी को मोदक का भोग अवश्य लगाए।
प्रतिदिन गणेश जी को अपने सामर्थ्य अनुसार फल चढ़ाए।
Read full article